तू आता है और चला जाता है ...

तू आता है और चला जाता है 
दबे पाँव उनींदी आँखों का सपना बन 
सपनों को हकीकत का धरातल दिखाता है 
तू आता है और चला जाता है
जब सरसराते हैं गालों पर बाल 
जब सूरज को देख अलसाती है आँखे 
तब तू मिलन के मीठे सपने सजाता है 
तू आता है और चला जाता है 
आती है फिजाओं में कस्तूरी की महक 
मन ही मन कुछ हुआ जाता है 
खुद को आईने में देखूँ तो आईना शरमाता है 
तू आता है और चला जाता है  
कोरे पन्नों पर उकेरती हूँ कल्पनाएँ 
तब तू दिलो दिमाग पर छा जाता है 
अल्फाज दिल में उठते हैं मेरा मन कवि बन जाता है 
तू आता है और चला जाता है .....
- गायत्री 

Comments

Popular posts from this blog

महात्मा गाँधी अंतराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय में ब्लॉगरों का जमावड़ा

रतलाम में ‘मालवी दिवस’ रो आयोजन