जब होने लगे मंदिरों में अजान

कैसा लगे जब हिंदु करे अजान
और मुस्लिम गाए आरती
जब हम सभी रहे मिलजुलकर
और प्रेम बने जीवनरथ का सारथी

जब एक सी ऑक्सीजन
हम सभी के दिल को है धड़काती
तब जाति-धर्म के नाम पर
हमारी सांसे क्यों है घुट जाती?
क्यों नहीं मक्का शरीफ को
गंगा जल की धार है पावन बनाती ?

अल्लाह नहीं कहता हमें
मस्जिद से बाहर जाने को
पर इंसान बन अल्लाह
कह जाता है हिंदू को मुस्लिम बन जाने को

मंदिरों की घंटियाँ मुस्लिम की इबादत
पर भी सुनाई आती है
पर पुजारी की पूजा की आरती
कभी मस्जिद में क्यों नहीं जाती है?

बहुत से प्रश्न अब तक है अनुत्तरित
जिन्हें अब सुलझना चाहिए
मुस्लिम के मुँह से गीता
और हिंदु के मुँह से 'अल्लाह हो अकबर'
अब तो निकलना चाहिए

'मौन'या 'हिंसा'नहीं है किसी समस्या का हल
प्रेम और भाईचारा ही है अब सुलह का एक विकल्प
आओं करे एक ऐसे देश की कल्पना
जहाँ हर घर में मस्जिद,मस्जिद, गुरूद्वारा हो
ईद की मीठी सेवईयाँ के दूध में
गणेश चतुर्थी के मोतीचूर के लड्डू का मसाला हो


- गायत्री शर्मा

Comments

Popular posts from this blog

महात्मा गाँधी अंतराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय में ब्लॉगरों का जमावड़ा

रतलाम में ‘मालवी दिवस’ रो आयोजन